Mango(Mangifera indica)/बड़े काम का आम


 Name of Mango/आम के नाम 

आम के पौधे बड़े आकर के होते है एवं इनकी पत्तियां लम्बी छोटी हरे रंग की होती हैं . नयी पत्तियां लाल या गुलाबी रंग की निकलती हैं . आम ताज़े फलों का राजा कहा जाता है .यह मधुर रसदार फल देता है एवं इसके फलो से विभिन्न उत्पाद बनाये जाते हैं .भाषा और बोली के आधार पर इसके कई नाम है परन्तु सामान्तया इसे आम ही कहा जाता है .

Scientific Name : Mangifera indica   (Latin)


Characteristic of Mango /आम के गुण

  • Mango Flower /आम का फूल :आम का फूल रक्तशोधक(Blood purifier ) शीतल एवं रुचिकारक  होता है . यह बातकारक होता है तथा अतिसार ,कफ(Cough), पित्त एवं प्रमेह(DIABETES) का नाश करता है 
  • Mango Fruit/आम का फल :
    • कच्चे छोटे आम के फल को अमिया कहते हैं .यह बात और पित्त कारक होता है
    • बड़ा कच्चा आम रक्त विकार  एवं त्रिदोष (बात पित्त कफ ) कारक  होता है .
    • कच्चे आम को सुखाकर पीस कर बनाया गया चूर्ण (Mango powder)दस्तावर तथा कफ और बात का नाश करने  वाला  होता है 
    • पका हुआ आम का फल सुख दायक बात नाशक शरीर के वर्ण को निखारने वाला पित्त नाशक तथा वीर्य को बढ़ाने  वाला होता है 

  • Method to Serve /आम  खाने के तरीके :
    • आम को चूसकर खाने से यह बल दायक होता है तथा वीर्य वर्धक होता है .चूसकर खाया  हुआ आम का रस  शीतल शीघ्र पाचक हल्का दस्तावर तथा बात पित्त को नाश करने वाला होता है 
    • आम का निकला हुआ रस कफ को बढ़ाता है परन्तु दूध के साथ लेने पर पुस्तिदायक बलदायक एवं बीर्य बर्धक होता है 
    अत: आम को चुसकर ही खाना सर्वोत्तम है।  आम्रफल सभी  फलों का राजा है तथा इसमें विभिन्न औषधीय गुण पाए जाते हैं। गर्मियों में कच्चे  को उबालकर पानी में घोलकर नमक और जीरे के साथ सेवन करें तो लू का प्रभाव नहीं लगता एवं लू के प्रभाव में आ जाने पर राहत प्रदान करने वाला होता है। 
    --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    English Translation
    Name of Mango
    Mango plants are large - saplings and have long short green leaves . New leaves are red or pink . Mango is called the king of fresh fruits . It gives sweet juicy fruits and its fruits produce various products . It has many names based on language and dialect but is generally called mango .

    Scientific Name : Mangifera indica   (Latin)

    Characteristic of Mango:

    Mango Flower / Mango Flower : 

      •     Mango flower is cold and interesting ,Blood purifier . It is talkative and destroys         diarrhea, phlegm (Cough), bile and DIABETES 
    Mango Fruit/Mango Fruits :
      • Raw small mango fruit is called Amia. It is a matter and bile factor.
      • Large raw mango is a blood disorder and tridosa ( talk of bile phlegm ) factor .
      • Powder (Mango powder) made by drying and grinding raw mangoes is a glove and a destroyer of phlegm and talk 
      • Ripe mango fruit is a soothing thing The killer is a bile killer and semen enhancer that improves the colour of the body 
    Method to Serve/Mango Eating Methods:
      • Sucking mangoes makes it strong and enhances semen. The mango juice sucked is soft quickly digestible light gloves and the thing is bile-destroying 
      • Mango extract increases phlegm but when taken with milk, it gives energy and semen  is increased 
    Therefore, it is best to eat mangoes only by sucking them.  Amrafal is the king of all fruits and has various medicinal properties. If you boil raw in summer and dissolve it in water and consume it with salt and cumin, the effect of heat does not take place and it is helpful to provide relief when the heat is under the influence of heat. 



    VIKALP FOUNDATION TRUST

    VIKALP FOUNDATION TRUST is a social welfare organization committed to reform, organize and help to poor, orphans, low living slandered people in India.

    नई टिप्‍पणियों की अनुमति नहीं है.*

    और नया पुराने