बड़हल
Scientific Name : Artocorpus lakoocha
बड़हल के पेड़ बड़े -बड़े ,ऊँचे,झाड़दार होते हैं। पत्ते पाखर के सामान मोटे और बड़े होते हैं तथा फल गांठदार , गोल-गोल , कैथ के बराबर होते हैं। फल, कच्चे अवस्था में हरे रंग के होते हैं तथा इन फलों को पेड़ से तोड़कर पाल में रखकर पकाते हैं। फल के अंदर सफ़ेद रंग के १०-२० बीज पाए जाते हैं। इसके फलो को ही लकुच कहा जाता है। यह भी कटहल का ही भेद है।
गुण :
कच्चा फल -गर्म,भारी, कब्जकारक, मधुर,खट्टा होता है। बात,पित्त,कफ को बढ़ाने वाला व् रुधिर बढ़ाने वाला होता है। कच्चा फल वीर्य एवं पाचन अग्नि को नष्ट करने वाला तथा नेत्रों के लिए अहितकारी होता है।
पका फल - मधुर होता है तथा अम्ल,बात,तथा पित्त का नाश वाला होता है। पका फल कफ तथा जढराग्नि को बढ़ाने वाला, वीर्यवर्धक और विष्टम्भकारक होता है।
लकुचा का निकाला हुआ रस बालों को बढ़ाने एवं गिराने से बचाने वाला होता है। इसका रस त्वचा के सांवलापन को घटाता है तथा अन्य त्वचा रोग,जोड़ों के सूजन ,दस्त एवं घाव को साफ़ करने के उपयोग में आता है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation:
Monkey-Jack/Lakoocha
Scientific Name : Artocorpus lakoocha
The trees of Monkeyfruit are big, tall, bushy. The leaves are thick and large in the petals and the fruits are lumpy, round, and similar to cath. Fruits are green in raw state and are plucked from a tree and cooked in a sail. There are 10-20 white seeds inside the fruit. Its fruits are called lakooch. This is also the distinction of jackfruit.
Quality: Raw fruits are hot, heavy, constipating, sweet, sour. The thing is bile, phlegm enhancer and increase blood. Raw fruits are semen, digestion and fire-destroying and harmful to the eyes.
Ripe fruits are sweet and destroy acids, talk, and bile. Ripe fruit is a phlegm and a pharynminous enhancer, semen booster and exhalation.
The extracted juice of the monkey fruit is a hair enhancer and prevent hair loss. Its juice reduces the duskiness of the skin and is used to treat arthritic swelling, dysentery and clean wounds.