कचरिया फुट
Scientific Name : Cucumis pupscence
चित्रफला ,धेनुदुग्ध ,गोरक्ष कर्कटी ये काचरिया के संस्कृत नाम हैं
विवरण :
कचरिया की बेल चलती है ,खेत और बागों में बोई जाती है। फल कण्डू के सामान चित्रित और फल पीले -पीले हैं। इसके भी बीज खरबूज़ के सदृश्य ही होते हैं परन्तु उनसे पतले और छोटे होते हैं.
गुण :- मधुर ,रुक्ष ,भारी तथा पित्त का नाश करने वाला है।यह स्वभाव से गर्म नहीं है ग्राही है परन्तु कब्जकारक है।
- पकी कचरिया पित्तकारक और स्वभाव में गर्म होती है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English translation :
Pupscent cucumber
Scientific Name : Cucumis pupscence
Details :
Kacharia vine sown in fields and orchards. The fruit sandu stuff is painted and the fruits are yellow and yellow. Its seeds are similar to melons but are thin and small.
Quality:
- Sweet, rough, heavy and destructive of bile. It is not hot by nature but is a receptor but constipator.
- kacharia is bile-causing and hot in nature.